• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू की एनएसएस इकाई द्वारा लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों में किए गरम कपड़े वितरित

Published on: 13 Jan 2026

आईजीयू की एनएसएस इकाई द्वारा लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों में किए गरम कपड़े वितरित।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर एक दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के गरीब एवं जरूरतमंद वर्गों को ठंड से राहत प्रदान करना था।

कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में गरम कपड़ों का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और मानवता की भावना के साथ भाग लिया। कपड़े पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष देखने को मिला।

कपड़ा वितरण हेतु विश्वविद्यालय से प्रस्थान करने से पूर्व विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने और इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रेरित किया तथा एनएसएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका रंगा, डॉ. संदीप कुमार एवं डॉ. अमनदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी अधिकारी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे और स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते रहे।

यह सेवा शिविर लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व के सामाजिक संदेश— साझेदारी, सहयोग और मानवता—को साकार करने वाला सिद्ध हुआ। अंत में एनएसएस इकाई ने भविष्य में भी इस प्रकार के समाजोपयोगी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प दोहराया।